हरिद्वार: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव की अस्थियों का विसर्जन आज हरिद्वार में हुआ। इस दौरान अखिलेश यादव, उनकी पत्नी डिंपल और चाचा शिवपाल व राम गोपाल भी मौजूद रहे। हरिद्वार के नमामि गंगे घाट पर नेता जी की अस्थियों को विसर्जित किया गया।
मुलायम सिंह यादव के पैतृक गांव सैफई से दो चार्टर्ड प्लेन के जरिए अखिलेश यादव, उनकी पत्नी डिंपल यादव, चाचा शिवपाल यादव आदि लोग देहरादून के जॉली ग्रांट एअरपोर्ट पहुंचे। वहां से कारों के जरिए हरिद्वार के चंडी घाट के नमामि गंगे घाट पर पहुंचे।
घाट पर सुरक्षा के कड़े इंतजामों के बीच दोपहर 2:10 बजे अखिलेश यादव ने अपने पिता और भारतीय राजनीति में धरतीपुत्र के नाम से प्रसिद्ध मुलायम सिंह यादव की अस्थियां गंगा की गोद में विसर्जित कर दीं। कर्मकांड के दौरान कई बार अखिलेश की आंखें नम हुईं। इस मौके पर समाजवादी पार्टी के हजारों कार्यकर्ता भी मौजूद थे।
स्नान अनुष्ठान और तर्पण के वक्त अखिलेश यादव, चाचा राम गोपाल, शिवप्रताप, अखिलेश की पत्नी डिंपल यादव और बच्चे भी मौजूद थे। इस मौके पर मुलायम सिंह की दूसरी पत्नी साधना गुप्ता के बेटे प्रतीक भी मौजूद थे। कुछ क्रिया कलापों में आखिलेश यादव ने प्रतीक को बुलाकर शामिल कराया।
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) October 17, 2022