- अंकिता की हत्या पर भड़की उत्तराखंड की जनता
- भाजापा MLA की गाड़ी तोड़ी, गुस्साए लोगों ने रिजार्ट फूंका
- नगर निगम और राजस्व विभाग पहुंचा आरोपी पुलकित आर्य के घर
- पूर्व राज्य मंत्री विनोद आर्य बोले- प्रशासन को पूरा सहयोग करेंगे
- नगर निगम और राजस्व विभाग की टीम ले रही है घर का जायजा
ऋषिकेश: उत्तराखंड के ऋषिकेश में रिसेप्शनिस्ट अंकिता भंडारी की हत्या के बाद लोगों में आक्रोश बढ़ गया है। गुस्साए लोगों ने यमकेश्वर की बीजेपी विधायक रेणु बिष्ट की गाड़ी में तोड़फोड़ की। वहीं आरोपी के रिजॉर्ट के पिछले हिस्से में स्थित फैक्ट्री में आगजनी हुई। एक दिन पहले ही आरोपी पुलकित आर्य और उसके सहयोगी की गिरफ्तारी के बाद लोगों ने पिटाई कर दी थी। अभी ऋषिकेश AIIMS में अंकिता की डेडबॉडी का पोस्टमॉर्टम चल रहा है।
ऋषिकेश के ऐम्स में अंकिता के पोस्टमॉर्टम के दौरान यमकेश्वर से भाजपा विधायक रेणु बिष्ट वहां पर पहुंचीं। लेकिन उन्हें जनता की नाराजगी का सामना करना पड़ा। लोगों ने विरोध शुरू कर दिया और वापस जाने से नारे लगने लगे। इसी दौरान उनकी कार का शीशा भी तोड़ दिया गया। पुलिस और प्रशासन ने किसी तरह से उन्हें बचाकर वहां से हटाया। इसी दौरान आरोपी पुल्कित आर्य के रिजॉर्ट के पीछे फैक्ट्री में आग भी लगा दी गई।
बता दें इस पूरे मामले में धामी सरकार ने कड़ी कार्रवाई करते हुए शुक्रवार रात को ही रिजॉर्ट पर बुलडोजर चलवा दिया था। सीएम धामी ने डीआईजी पी रेणुका देवी की अध्यक्षता में एक एसआईटी का भी गठन किया है। इसके साथ ही आरोपी पुलकित के पिता और भाई को पार्टी से निकाला दिया गया है। भाई अंकित से राज्यमंत्री का दर्जा छीन लिया गया है। उसे पिछड़ा वर्ग आयोग के उपाध्यक्ष पद से हटा दिया गया है।
#WATCH उत्तराखंड: ऋषिकेश में स्थानीय लोगों ने अंकिता भंडारी हत्याकांड को लेकर आंदोलन किया। इस दौरान लोगों ने भाजपा विधायक रेणु बिष्ट के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया और उनकी कार में तोड़फोड़ की। pic.twitter.com/OnVq5bvgO2
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 24, 2022