लक्सर (नेटवर्क 10 संवाददाता ): लक्सर में अवैध खनन के खिलाफ तहसील प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है. कोविड-19 के चलते खनन माफिया लक्सर क्षेत्र में सक्रिय हो गए हैं. साथ ही अवैध खनन कर राजस्व विभाग को लगातार चूना लगा रहे हैं.
लक्सर क्षेत्र को खनन चुगान का बहुमूल्य क्षेत्र माना जाता है. ऐसे में बाहरी राज्यों से भी खनन माफिया लक्सर क्षेत्र में रहकर अवैध खनन करते हैं. इसी के मद्देनजर लक्सर उपजिलाधिकारी पूरण सिंह राणा ने अवैध खनन रोकने के लिए तीन टीमें गठित की हैं. उपजिलाधिकारी के निर्देशन में संयुक्त टीम के साथ अवैध खनन के खिलाफ अभियान चलाया गया. चेकिंग के दौरान कई खनन माफिया अपने-अपने वाहनों को भगा ले जाने में कामयाब रहे.
वहीं, इस कार्रवाई के दौरान उपजिलाधिकारी ने चार ट्रैक्टर-ट्रॉली सीज किए. जिनमें से दो ट्रैक्टर-ट्रॉली सैदाबाद, एक ट्रैक्टर-ट्रॉली कुआं खेड़ा सोलानी नदी, और एक ट्रैक्टर-ट्रॉली को भूरनी रोड से अवैध खनन की धाराओं में सीज किया है. तहसील प्रशासन की बड़ी कार्रवाई देख खनन माफिया में हड़कंप मच गया. उपजिलाधिकारी पूरण सिंह राणा ने बताया कि अवैध खनन को रोकने के लिए कई टीमें लगाई गई हैं. साथ ही पुलिस को भी दिशा निर्देश दिए गए हैं. कहीं भी अवैध खनन की सूचना मिलते ही उचित कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.