काशीपुरः नगर में एक शोरूम संचालक ने शोरूम मैनेजर पर लाखों रुपये के सामान के गबन का आरोप लगा है. साथ ही मामले में संचालक ने मैनेजर के खिलाफ पुलिस में तहरीर दी गई है. जिस पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. पुलिस के मुताबिक, काशीपुर के मुख्य बाजार पार्क रोड निवासी प्रदीप बजाज ने पुलिस में एक तहरीर दी है. जिसमें उन्होंने कहा कि चीमा चौराहा के पास स्थित स्पेक्ट्रम मॉल में मैसर्स राइट कलेक्शन नामक शाॅपिंग माॅल में उनका ब्रांडेड कपड़े का शोरूम है. शोरूम संचालन के लिए एक व्यक्ति को रखा था. बीते 21 मार्च 2020 तक उसने 36 हजार रुपये एडवांस लिए और लाॅकडाउन घोषित हो जाने पर भी वो उसके घर आकर खर्च हेतु रुपये ले जाता था.
आरोप है कि अनलाॅक प्रक्रिया शुरू होने पर आरोपित मैनेजर ने काम पर आना बंद कर दिया. फोन करने पर पत्नी की तबीयत खराब होने की जानकारी दी. उसके न आने पर दुकान के सामान का मिलान किया गया तो 4 लाख 10 हजार 178 रुपये के कपड़े कम निकले. जिसके बाद उसने मैनेजर से संपर्क साधा तो पैसे लौटाने की बात कही. आरोप है कि उसने एडवांस में लिए 36 हजार रुपये बैंक एकाउंट में ट्रांसफर किए, लेकिन गायब सामान की रकम अदा करने से मना कर दिया. जिस पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 406 आईपीसी के तहत केस दर्ज कर लिया है.