जोशीमठ में हादसा, होटल तोड़ने के काम में लगा मजदूर घायल, हालत नाजुक

जोशीमठ : जोशीमठ में माउंट व्यू व मलारी इन होटल को तोड़ते समय एक मजदूर गिर गया। इसकी जानकारी मिलते ही एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम ने मजदूर को अस्पताल पहुंचाया। जहां उसकी हालत बेहद नाजुक बनी हुई है।

भू-धंसाव के कारण खतरे की जद में आने से तोड़े जा रहे दो होटलों की तीन-तीन मंजिल तक ध्वस्त की जा चुकी हैं जिससे दोनों होटल बदरीनाथ हाईवे के बराबर पर आ गए हैं। ध्वस्तीकरण पूरा करने में अभी और समय लग सकता है। दरारें आने से असुरक्षित हो गए होटल माउंट व्यू और मलारी इन को 12 जनवरी से तोड़ने का काम शुरू किया गया था।

बता दें कि, जोशीमठ में आए भू-धंसाव की वजह से अबतक 863 घरों में दरारें चिन्हित की जा चुकी हैं. इनमें से 181 भवन असुरक्षित जोन में हैं. इस बीच असुरक्षित भवनों को ढहाने की कार्रवाई जारी है. सीबीआरआई की टीम की मौजूदगी में दोनों होटल माउंट व्यू और मलारी इन को तोड़ने का काम भी लगातार चल रहा है। सबसे पहले इन्हीं दो होटलों से ध्वस्तीकरण का काम शुरू हुआ था। ये दोनों होटल लगातार पीछे की ओर खिसक रहे थे और आपस में टकराने की स्थिति में पहुंच गए थे। वहीं, होटलों को गिराने का काम चरणबद्ध तरीके से किया जा रहा है। सोमवार को इसी कार्य के दौरान ये हादसा हो गया। ध्वस्तीकरण के काम में लगा एक मजदूर हादसे का शिकार हो गया। हालांकि, राहत-बचाव कार्य में लगी टीमों ने मजदूर को तत्काल रेस्क्यू कर नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, जहां अभी उसका इलाज चल रहा है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *