देहरादून (नेटवर्क 10 संवाददाता)। अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी की उत्तराखंड में आगामी विधानसभा चुनाव लड़ने की घोषणा के बाद सोशल मीडिया में एक तरह की चर्चा की बाढ़ आ गयी है। आम आदमी पार्टी और केजरीवाल को लेकर तमाम तरह की चर्चाएं चल रही हैं। एक तरफ केजरीवाल को बाहरी और पहाड़ विरोधी बताकर जमकर उनको ट्रोल किया जा रहा है तो दूसरी तरफ उनको दिल्ली के अलावा हर जगह फेल बताया जा रहा है।
राष्ट्रवाद के नाम पर हमेशा ऊपर रहने वाले उत्तराखंड में उनको हिंदुत्व विरोधी भी बताया जा रहा है। मुस्लिम टोपी पहने उनका एक फोटो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इसमें पूछा जा रहा है कि क्या इनके हाथों में उत्तराखंड को सौंप दिया जाय? सोशल मीडिया पर ये बात खूब कही जा रही है या ये आरोप लगाया जा रहा है कि आम आदमी पार्टी उत्तराखंड को मुस्लिम प्रदेश बना देगी।
इधर, चुनाव लड़ने की जबसे केजरीवाल ने घोषणा की है तब से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर यही चर्चा है कि आखिर आम आदमी पार्टी अचानक पहाड़ का रुख क्यों कर रही है? आम आदमी पार्टी आजकल उत्तराखंड में हर दिन मुद्दे लपकने की कोशिश कर रही है और किसी न किसी बहाने सड़क पर भी उतरकर अपनी मौजूदगी दर्ज कराने की कोशिश कर रही है।