देहरादून: आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार कर्नल अजय कोठियाल को चौकीदार की नौकरी मिली है। वह आज हाथ में लंच बाक्स लेकर सचिवालय में नौकरी ज्वाइन करने पहुंचे। कर्नल अजय कोठियाल महिला एवं बाल विकास विभाग चंपावत में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी का ज्वाइनिंग लेटर लेकर आज सीधे सचिवालय पहुंचे रिश्वत देकर नौकरी के प्रमाण मिलने के सबूतों को अधिकारियों के सामने रखा।
कर्नल कोठियाल ने बताया कि उन्हें महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग में चंपावत में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी मिली है। कर्नल कोठियाल ने दस्तावेज भी पेश किए जिसमें आउटसोर्सिंग कंपनी ने उनको भी चंपावत में गार्ड की नौकरी का ज्वाइनिंग लेटर भेज दिया। जिसके लिए उनसे 25 हजार रुपये की डोनेशन ली गई है। एजेंसी से उन्हें 8500 मासिक वेतन पर अपॉइंटमेंट लेटर जारी किया है। कोठियाल ने कहा कि अब जब चौकीदार की नौकरी मिल गई है तो वो युवाओं के हक के लिए चौकीदार बनेंगे।
दरअसल, प्रदेश की आउटसोर्सिंग कंपनियां नियमों को ताक पर रखकर और भ्रष्टाचार को अंजाम देकर नियुक्तियां दे रही हैं, जिससे प्रदेश का बेरोजगार खुद को ठगा महसूस कर रहा है. यही मामला लेकर आज आम आदमी पार्टी के सीएम पद के उम्मीदवार कर्नल अजय कोठियाल मिठाई का डिब्बा और टिफिन बॉक्स लेकर सचिवालय पहुंचे और सरकार पर जमकर अपना आक्रोश व्यक्त किया। उन्होंने यहां महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग के अपर सचिव वीके मिश्रा से मुलाकात की और अपना पक्ष रखा।अपर सचिव ने कहा है कि मामले की जांच की जाएगी।कर्नल कोठियाल ने बताया कि उनको यह नौकरी ए स्क्वायर एजेंसी को 25 हजार रुपये की घूस देकर मिली है. एजेंसी से उन्हें ₹8500 मासिक वेतन पर अपॉइंटमेंट लेटर जारी किया है।