देहरादून (नेटवर्क 10 संवाददाता): उत्तरकाशी के एक युवक की दून अस्पताल में मौत हो गई. युवक को क्वारंटाइन किया गया था. उसे छाती में दर्द की शिकायत थी. दून अस्पताल में उसका इलाज चल रहा था. जानकारी के मुताबिक युवक यूपी के गाजियाबाद से पैदल ही अपने दो साथियों के साथ 19 मई को पुरोला पहुंचा था. तीनों को गांव के ही आंगनबाड़ी केंद्र में क्वारंटाइन किया गया था. यहीं पर युवक को छाती में दर्द की शिकायत हुई थी. इसके बाद उसे पुरोला सीएचसी ले जाया गया था. उसकी गंभीर हालत को देखते हुए 26 मई को हायर सेंटर दून अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया था.
युवक बीते दो दिन से दून अस्पताल में भर्ती था. बुधवार रात को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. दून अस्पताल के मुताबिक युवक को उल्टी-दस्त की शिकायत थी. उसे उत्तरकाशी से रेफर किया गया था. फिलहाल उसके दोनों साथी क्वारंटाइन सेंटर में हैं.