चमोली: बद्रीनाथ हाईवे पर शनिवार देर शाम को सड़क चौड़ीकरण के चलते पहाड़ी का एक बड़ा हिस्सा भरभराकर गिर गया। हाईवे पर आवाजाही बंद हो गई है।
अचानक से पहाड़ी का एक बड़ा हिस्सा टूटकर की आवाज सुनकर वहां पर काम कर रहे मजदूरों में हड़कंप मच गया। पहाड़ के टूटकर गिरने की आवाज सुनकर रोड कटिंग के काम में जुटे मजदूरों और इंजीरियरों ने भागकर अपनी जान बचाई।गनीमत रही की पहाड़ा का हिस्सा टूटकर सड़क पर गिरते वक्त उस समय कोई गाड़ी नहीं गुजर रही थी वर्ना बड़ा हादसा हो सकता था। हाईवे के बंद होने से गोविंदघाट, पंडुकेश्वर, पुलना, लामबगड़ के लोगों की आवाजाही बाधित हो गई है।
पहाड़ के टूटने से करीब 100 मीटर सड़क क्षतिग्रस्त हो गई है। प्रशासन से प्राप्त जानकारी के अनुसार, एचटीसी कंपनी के कर्मचारी, पुलिस व एसडीआरएफ की टीम मौके पर तैनात हैं। सड़क को खोलने के लिए दोनों ओर से मशीन लगा दी गई हैं, लेकिन सड़क खुलने में अभी 24 घंटे तक का समय लग सकता है।