पौड़ी (नेटवर्क 10 टीवी ): पाबौ ब्लॉक में महिला समूह की तरफ से सकारात्मक प्रयास की शुरुआत की गई है. जिसके तहत पाबौ ब्लॉक में रह रहे गरीब तबके के लोग, जिनके घर में आय का स्रोत नहीं है और परिवार के सदस्य मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण कर रहे हैं, ऐसे लोगों कि मदद के लिए महिला समूह की ओर से निर्णय लिया गया है कि जितने भी महिलाएं इस समूह में जुड़ी हुई है. वह अपने स्तर से इन लोगों की मदद कर सकती हैं.
महिला समूह की सदस्य की ओर से बताया गया है कि पाबौ ब्लॉक में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन से संबंधित समूह की ओर से यह निर्णय लिया गया है कि जितने भी गरीब परिवार उनके नजर में हैं, समूह से जुड़े सभी लोग अपने-अपने स्तर से उनकी मदद करेंगे, ताकि उनके और उनके परिवार कि कुछ हद तक मदद हो सके.
ब्लॉक प्रमुख रजनी रावत ने बताया कि समूह की हर महीने एक बैठक रखी जाएगी, जिसमें वे अपनी समस्याओं के साथ-साथ इसमें नई योजनों को लेकर भी अपनी बात रख सकेंगी. उन्होंने कहा कि समूह से जुड़ी महिलाएं जरूरत के सामानों को इकट्ठा कर के निर्धन परिवार को देंगी और वह खुद इस प्रयास में महिलाओं के साथ है, जो भी मदद इस कार्यक्रम में पड़ेगी प्रमुख खुद उनके लिए आगे रहेंगी.
वहीं, समूह की महिलाओं का कहना है कि यह बहुत ही अच्छी पहल है. जिससे गांव के किसी भी गरीब परिवार की आसानी से मदद की जा सकेगी. समूह की महिलाएं भी इस योजना से खासी उत्साहित हैं. उन्होंने बताया कि निश्चित ही सभी लोगों को इस तरह का संकल्प लेना चाहिए, जिससे उनके आसपास के गरीब लोगों की मदद की जा सके.