देहरादून: गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर सोमवार को देश के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कारों पद्म पुरस्कारों का ऐलान कर दिया गया. इसके तहत विशेष योगदान देने वाले नागरिकों को तीन श्रेणियों पद्म विभूषण, पद्म भूषण और पद्मश्री से सम्मानित किया जाता है. साल 2021 के लिए उत्तराखंड के डॉ भूपेंद्र कुमार सिंह संजय को मेडिसिन और प्रेम चंद शर्मा को कृषि के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए पद्मश्री पुरस्कार से नवाजा जाएगा.
इस साल 119 हस्तियों को पद्म पुरस्कारों से सम्मानित किया जाएगा. इनमें जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे, बीबी लाल, पीएम बालासुब्रमण्यण (मरणोपरांत), सुदर्शन साहू, मौलाना वहीदुद्दीन खान आदि शामिल हैं.
वहीं, 10 लोगों को पद्म भूषण सम्मान दिया गया. इनमें पीएम नरेंद्र मोदी के पूर्व प्रधान सचिव नृपेंद्र मिश्र, पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान (मरणोपरांत), गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री केशवभाई पटेल (मरणोपरांत), असम के पूर्व मुख्यमंत्री तरुण गोगोई (मरणोपरांत) को पद्म भूषण से नवाजा गया है.