नई दिल्ली। कांग्रेस पार्टी में अध्यक्ष सहित संगठन के अन्य पदों के चुनाव 15 से 30 मई के बीच कराए जा सकते हैं। सूत्रों के हवाले से खबर है कि शुक्रवार को बुलाई गई कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में मई महीने में संगठन के चुनाव कराए जाने पर विचार किया गया है। गौरतलब है कि मई महीने में देश के पांच राज्यों में विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं और माना जा रहा है कि इन चुनावों के खत्म होने के बाद कांग्रेस में संगठनात्मक चुनाव कराए जाएंगे। वहीं, खबर है कि कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में फरवरी में पार्टी के आंतरिक चुनाव कराए जाने पर सहमति बनी है।
आपको बता दें कि अप्रैल-मई 2021 में तमिलनाडु, केरल, पश्चिम बंगाल, असम और पुडुचेरी में विधानसभा के चुनाव होने हैं। सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में दो सदस्यों ने यह प्रस्ताव रखा फरवरी में पार्टी के आंतरिक चुनाव कराने चाहिएं, ताकि चुनाव के लिए एक टीम तैयार करने में पर्याप्त समय मिल सके। तमिलनाडु, केरल, पश्चिम बंगाल और असम में कांग्रेस सत्ता से बाहर है, केवल पुडुचेरी में कांग्रेस की सरकार है।