कोटद्वारः नगर निगम कोटद्वार के द्वारा नगर वासियों को कूड़े की समस्या से निजात दिलाने की योजना परवान चढ़ने लगी है, जिसके तहत नगर निगम ने एक माह के लिए ट्रोमल मशीन को ट्रायल पर चला दिया है. ट्रोमल मशीन ने आज से काम करना शुरू कर दिया है. ट्रोमल मशीन प्रतिदिन 60 से 70 टन कूड़े की छटाई करेगी और अगर सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो ट्रोमल मशीन की टेंडर प्रक्रिया कर किसी संस्था को ट्रोमल मशीन चलाने का ठेका दे दिया जाएगा.
बता दें कि पूर्व नगरपालिका के समय से झूला बस्ती स्थित ट्रंचिंग ग्राउंड में कूड़े का डंपिंग जोन बनाया गया था, लेकिन नगर पालिका के द्वारा कूड़े का निस्तारण नहीं किया गया. जिस कारण डंपिंग जोन में कूड़े की ढ़ेर बढ़ती गई और कूड़ा धीरे-धीरे पास स्थित खोह नदी में गिरने लगा. वहीं, कूड़े की सड़न से आसपास के क्षेत्रों में निवास कर रहे लोगों को भी भारी कुत्तों का सामना करना पड़ रहा था. कई बार स्थानीय निवासियों व सामाजिक संस्थाओं ने पूर्व नगरपालिका को इस कूड़े के निस्तारण के लिए अनुरोध किया, लेकिन नगरपालिका ने इस कूड़े का निस्तारण नहीं किया, जिस कारण सामाजिक संस्थाओं को मजबूर होकर एनजीटी की शरण लेनी पड़ी. वहीं, एनजीटी की फटकार के बाद नगर पालिका से अपडेट हुआ नगर निगम नींद से जागा और कूड़े के निस्तारण में कार्य करने लगा.