चम्पावत : एससी, एसटी, ओबीसी से संबंधित दशमोत्तर छात्रवृत्ति घोटाले के बैंक मैनेजर समेत दो आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में अब तक पांच लोग गिरफ्तार हो चुके हैं। दशमोत्तर छात्रवृत्ति वितरण में बरती गई अनियमितताओं के संबंध में जनपद स्तर पर एसआइटी का गठन किया गया है। प्रभारी एसआइटी पुलिस अधीक्षक चम्पावत के आदेश पर समाज कल्याण विभाग ने प्राप्त प्रपत्रों के आधार पर थाना बनबसा क्षेत्र के स्कूलों में जांच के दौरान देवभूमि विद्यापीठ बनबसा के स्वामी व प्रबंधक संचालन चैरब जैन पुत्र कमल कुमार जैन, निवासी जीवनीमाई रोड ऋषिकेश जनपद हरिद्वार, अनिल गोयल पुत्र कश्मीरी लाल, निवासी गुरुकुल हरिद्वार, जनपद हरिद्वार, विवेक शर्मा पुत्र दीनदयाल शर्मा, निवासी प्रकाश नगर ईदगाहा रोड देहरादून हाल पता फ्लैट नंबर 03/111 जूर्सकन्ट्री वर्धमान टावर, ज्वालापुर जनपद हरिद्वार निरुद्ध कैदी जिला कारागर रोशनाबाद हरिद्वार, गौरव जैन पुत्र राजीव जैन, निवासी प्रेम मंदिर के सामने मधुवन इन्क्लेव सिविल लाइन रुड़की जनपद हरिद्वार, तत्कालीन सहायक समाज कल्याण अधिकारी चम्पावत गोपाल सिंह राणा पुत्र शिव चरण सिंह राणा, निवासी ग्राम गौरीखेड़ा थाना सितारगंज जनपद उधम सिंह नगर, मुकेश कुमार पुत्र प्यारे लाल, निवासी ग्राम दिया पो. विरिया मझोला थाना खटीमा जनपद उधम सिंह नगर एवं प्रदीप कुमार पुत्र खेगासन प्रसाद, निवासी ग्राम दिया चांदपुर पो. विरिया मझोला थाना खटीमा, जनपद ऊधमसिंह नगर को छात्रावृत्ति घोटाले में संलिप्त पाया था। सभी पर छात्रवृत्ति घोटाले के आरोप में थाना बनबसा में 15 दिसंबर 2019 को धारा 409,420, 466, 467, 468, 471, 120 बी के तहत रिपोर्ट दर्ज की गई।
कोतवाल धीरेंद्र कुमार ने बताया कि जांच के दौरान मोहन सिंह पुत्र भवान सिंह, निवासी राजीव नगर थाना खटीमा जनपद यूएस नगर, हाल आफिसर विकास भवन रुद्रपुर व विशाल सिंह पुत्र इन्द्रलाल सिंह, निवासी आदर्शनगर थाना व जिला लखीमपुरर खीरी, उत्तर प्रदेश हाल बैंक मैनेजर बैंक आफ बड़ौदा शाखा बिष्टी सितारगंज, यूएस नगर का नाम प्रकाश में आने पर दोनों को समन भेजकर कोतवाली चम्पावत बुलाया गया। बुधवार को दोनों से आवश्यक पूछताछ कर गिरफ्तार कर लिया गया। दोनों के खिलाफ दशमोत्तर छात्रवृत्ति से सम्बन्धित छात्र-छात्राओं के एटीएम कार्ड का गलत तरीके से सत्यापन करने सम्बन्धी साक्ष्य पाए गए हैं।