देहरादून: मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने देहरादून अपर जिलाधिकारी प्रशासन अरविंद पांडे को कार्मिक विभाग से हटा दिया है. उनके खिलाफ लगातार शिकायतें मिल रही थी. जिसके बाद सीएम ने उन्हें पद से हटाने और मामले में विजिलेंस जांच के आदेश दिए हैं. अपर जिलाधिकारी प्रशासन अरविंद पांडे कांग्रेस सरकार के वक्त विकासनगर में एसडीएम के पद पर तैनात रहे. उस दौरान भी वो चर्चाओं में थे. वहीं फिर दोबारा से एडीएम साहब चर्चा में आ गए हैं. बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को अपर जिलाधिकारी अरविंद पांडे के खिलाफ गंभीर शिकायतें मिल रही थी. इसका तत्काल संज्ञान लेते हुए सीएम ने अरविंद पांडे को पद से हटाने के लिए कार्मिक विभाग को निर्देश दिए हैं, साथ ही अभी अरविंद पांडे को नई तैनाती नहीं दी गई है.
जिलाधिकारी आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि कार्मिक विभाग ने एडीएम अरविंद पांडे को हटाने के आदेश जारी किए हैं. फिलहाल अरविंद पांडे को प्रतीक्षा सूची में रखा गया है.