लक्सर में पुलिस और प्रशासन के शिकंजा अवैध खनन के खिलाफ कसता जा रहा है. ताजा मामला भीकमपुर पुलिस चौकी इलाके का है, जहां पुलिस ने अवैध खनन के मामले में तीन वाहनों को सीज किया है. जानकारी के मुताबिक पुलिस रविवार देर रात को भीकमपुर इलाके में गश्त कर रही थी. तभी पुलिस को बाण गंगा नदी की ओर से कुछ वाहन आते दिखाई दिए.
पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया है, लेकिन चालकों ने वाहनों की गति और तेज कर दी. हालांकि कुछ दूरी पर ही पुलिस ने उन्हें रोक लिया. चौकी इंचार्ज मनोज नौटियाल ने बताया अवैध खनन की सूचना पर बाण गंगा में छापामार कार्रवाई की. इस दौरान खनन से भरे एक डंपर, टाटा 407 और ट्रैक्टर ट्रॉली को सीज किया है. इस मामले में अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.