पुरोला: यमुनाघाटी में बिजली चोरी के खिलाफ ऊर्जा निगम की विजिलेंस टीम का छापा मार अभियान जारी है। टीम ने पुरोला और मोरी में 19-19 सहित कुल 38 लोगों के खिलाफ बिजली चोरी में मुकदमा दर्ज कराया है। देहरादून से पहुंची निगम की विजिलेंस टीम ने पुरोला और मोरी में कई गांवों में छापा मार कर बिजली कनेक्शनों की जांच की। इस दौरान पुरोला के र्साइं मंदिर कॉलोनी में 3, छाड़ा खड्ड में 2, जल संस्थान कॉलोनी में 2, कुमोला में 2, समाधि मठ में 3, मोल्टाड़ी में 2, गुंदियाटगांव में 2 और कंडियालगांव में 3 लोगों सहित 19 लोगों को बिजली चोरी करते पकड़ा। वहीं नास्ना मोरी में 7, नैटवाड़ में 2, सुनकुंडी गांव में 2 और जखोल में 8 सहित 19 लोग बिजली चोरी करते पकड़े गए, जिनके खिलाफ अवर अभियंता विजयपाल ने मुकदमा दर्ज कराया।
अधिशासी अभियंता बड़कोट प्रशांत पंत ने बताया कि बिजली चोरी के खिलाफ छापा मार अभियान आगे भी जारी रहेगा। टीम में सहायक अभियंता विजिलेंस हनुमान सिंह रावत, धनंजय कुमार, नरेंद्र सिंह राणा, विजयपाल, चतर सिंह रावत, मोहन लाल आदि शामिल रहे। इधर, उपखंड अधिकारी राजपाल सिंह ने कहा कि जिनके पास वैध विद्युत कनेक्शन नहीं हैं, वह उपखंड कार्यालय पुरोला में आवेदन कर कनेक्शन ले सकते हैं।