चमोली: चमोली के विश्व प्रसिद्ध हिमक्रीड़ा स्थल औली में स्की एंड स्नो स्कूल के द्वारा बड़े ही धूमधाम से वर्ल्ड स्नो डे मनाया गया. औली की सुंदर वादियों में वर्ल्ड स्नो डे मनाने के लिए बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंचे. हालांकि इस बार बर्फबारी कम मात्रा में हुई, लेकिन उसके बावजूद भी औली में वर्ल्ड स्नो डे बड़े ही धूमधाम से मनाया गया. वहीं पर्यटक स्थल औली में वर्ल्ड स्नो डे पर FIS द्वारा मान्यता प्राप्त स्कीइंग स्लोप पर भी स्कीइंग भी की.
औली में पिछले 20 वर्षों से लगातार वर्ल्ड स्नो डे बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है. इस दौरान स्कीइंग से जुड़े हुए खिलाड़ी औली पहुंचकर बर्फ में वर्ल्ड स्नो डे मनाते हैं. साथ ही पर्यावरण को बचाने तथा औली की सुंदरता को बरकरार रखने का संकल्प भी लेते हैं.
विश्व के उन तमाम देशों में वर्ल्ड स्नो डे बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है. जहां पर अच्छी खासी बर्फबारी के साथ-साथ स्कीइंग खेलों का भी आयोजन किया जाता है. जनवरी माह के तीसरे रविवार को वर्ल्ड स्नो डे पूरे विश्व में मनाया जाता है.