टिहरी के राजकीय महाविद्यालय कमान्द का भवन निर्माण कार्य हुआ शुरू

धनौल्टी: थौलधार विकास खंड के एक मात्र राजकीय महाविद्यालय कमान्द में स्थापना के तीन साल बाद भवन बनने की आस जगी है. महाविद्यालय के भवन के प्रथम चरण का कार्य शुरू हो गया है. उम्मीद है कि एक साल से अंदर इस महाविद्यालय का भवन बनकर तैयार हो जाएगा.

जिसके कारण बच्चों को परेशानियों का सामना करना पड़ता था. बच्चों को उच्च शिक्षा मुहैया करवाने के लिए क्षेत्र की जनता लगभग डेढ़ दशक से महाविद्यालय खोलने की मांग कर रहे थे. लम्बे संघर्ष के बाद क्षेत्रीय जनता की मांग पर 2017 में कमान्द में राजकीय महाविद्यालय स्वीकृत किया गया. तब से विद्यालय पंचायत घर एवं राइका कमान्द के दो कमरों में संचालित हो रहा है.

महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ प्रशान्त कुमार सिंह ने बताया कि कॉलेज भवन के लिए 3 करोड़ 15 लाख 69 हजार रुपये का बजट रखा गया है. जिसके प्रथम चरण के रूप में एक करोड़ छब्बीस लाख रुपये स्वीकृत हुए हैं. कार्यदायी संस्था कृषि विपणन बोर्ड निर्माण इकाई द्वारा प्रथम चरण में भवन निर्माण प्रारम्भ कर दिया गया है. संभवतः एक साल के अन्दर भवन बनकर तैयार हो जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *