केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने सोमवार को राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के उद्घाटन कार्यक्रम में कहा कि भारत में सड़क दुर्घटना में 415 लोग रोज मर रहे हैं. अगर हम 2030 तक राह देखते रहेंगे तो 6-7 लाख लोग इसमें मर जाएंगे. साथ ही कहा कि 2025 तक हम आपके सहयोग से सड़क दुर्घटना से होने वाली मौतें और दुर्घटनाएं 50 फीसदी से नीचे कर पाएंगे.
उन्होंने कहा कि रोड सेफ्टी के लिए थोड़ा संवेदनशील होने की जरूरत है. नितिन गडकरी ने कहा कि आज से अगले एक महीने तक सड़क सुरक्षा माह मनाया जाएगा और इसमें लोगों को जागरूक किया जाएगा. सड़क पर होने वाली मौत को कम करना इसका मुख्य लक्ष्य है.
उन्होंने कहा कि देश में 22 लाख स्किल ड्राइवरों की कमी है और इसलिए ऐसे लोगों को रोजगार देने के लिए ड्राइविंग स्कूल खोलने जा रहे हैं. साथ ही कहा कि हम मार्च के अंत तक 40 किलोमीटर प्रतिदिन सड़क बनाने का संकल्प पूरा कर लेगें. नितिन गडकरी ने कहा कि तमिलनाडु ने सड़क सुरक्षा को लेकर बेहतर काम किया है.
उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा का लक्ष्य मानवों की सुरक्षा करना ही नहीं बल्कि वो हाइवे के किनारे बसे जंगलों में रहने वाले जानवरों के लिए भी काम कर रहे हैं. उन्होंने सभी मुख्यमंत्रियों, केंद्रीय मंत्रियों, मंत्रियों को निवेदन करूंगा कि अपने ड्राइवर की आंखों की जांच प्राइवेट डॉक्टर से कराएं ताकि गाड़ी चलाते वक्त उसे सही से दिख सके. उन्होंने कहा कि जब मेरा एक्सिडेंट हुआ था, तो मैंने अपने ड्राइवर की जांच कराई और जांच में निकला कि उसे कम दिखता था.
वहीं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सड़क सुरक्षा माह की सभी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि नितिन गडकरी बहुमुखी प्रतिभा के धनी व्यक्ति हैं. उन्होंने कहा कि नितिन गडकरी जी के मंत्रालय की जिम्मेदारी अटल जी के प्रधानमंत्री रहते उन्होंने भी संभाली थी. रक्षा मंत्री ने कहा कि उनकी खुद दो बार सड़क दुर्घटना हुई है. ये कार्यक्रम जनहित का है.
राजनाथ सिंह ने कहा कि हाल ही में हमारे केंद्रीय मंत्री के परिवार का एक्सीडेंट हुआ है, जिसमें उनकी पत्नी और सहयोगी की मौत हुई है. उन्होंने कहा कि दुर्घटना से एक व्यक्ति नहीं परिवार का नुकसान नहीं बल्कि समाज का नुकसान होता है. सड़क दुर्घटनाओं को जागरूकता से रोका जा सकता है. जल्दीबाजी के चलते दुर्घटना होती है. मेरे साथ भी हादसा इन्हीं कारणों से हुआ था. मैंने ही अपने ड्राइवर को तेज चलने को बोला था क्योंकि हमें ट्रेन पकड़नी थी.
रक्षा मंत्री ने कहा कि सड़क सुरक्षा में मंत्रालय अच्छा काम कर रहा है. 40 किलोमीटर रोज सड़क बन रही है, दस साल पहले कोई भी इस बारे में सोच भी नहीं सकता था. राजनाथ सिंह ने कहा कि नितिन गडकरी जिस दिशा में काम कर रहे हैं, मुझ पूरा भरोसा है कि सड़क दुर्घटना कम करने में हम लोग कामयाब होगें. इस दौरान कार्यक्रम में मौजूद सभी लोगों ने सड़क सुरक्षा से संबंधित शपथ ली.