मनेरी भाली स्टेज टू परियोजना की जोशियाड़ा बैराज झील में कयाकिंग प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। जिले में वाटर स्पोर्ट्स को बढ़ावा देने की मुहिम में जुटी गंगा वाटर स्पोर्ट्स एडवेंचर उत्तरकाशी संस्था के माध्यम से यह आयोजन किया जा रहा है। तीन दिन तक चलने वाली प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले 16 जनवरी को होगा।
जनपद में वाटर स्पोर्ट्स की संभावनाओं के बावजूद इस दिशा में सरकारी स्तर पर ठोस प्रयास नहीं हो रहे हैं। यही कारण है कि वाटर स्पोर्ट्स गतिविधियां ठप पड़ी हैं। इस बीच स्थानीय युवाओं ने गंगा वाटर स्पोर्ट्स एडवेंचर संस्था का गठन कर जिले में वाटर स्पोर्ट्स को बढ़ावा देने की मुहिम शुरू की है। बृहस्पतिवार को गंगोत्री विधायक के प्रतिनिधि के तौर पर हरीश सेमवाल ने प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।
प्रतियोगिता के आयोजक एवं मुख्य प्रशिक्षक विक्रम पंवार ने बताया कि प्रतियोगिता में 21 युवक-युवतियां प्रतिभाग कर रहे हैं। तीन दिन तक विभिन्न स्पर्द्धाएं कराने के बाद 16 जनवरी को प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला होगा, जिसमें विजेता प्रतिभागी को पांच हजार का नकद पारितोषिक दिया जाएगा। पहले दिन प्रतियोगिता में शामिल हुए अभय देवल, अभिनव भट्ट, अंकित रावत, अशिता राणा, मोनिका पोखरियाल, सोनिका आदि प्रतिभागियों ने कयाकिंग में अपने हुनर का प्रदर्शन किया। इस मौके पर महावीर नेगी, भरत सिंह बिष्ट, धर्मेंद्र पंवार, रजनेश चौहान, सरत रावत तथा प्रशिक्षक नवीन नेगी, सूरज, संदीप नेगी, श्रुति नौटियाल, अमीशा आदि मौजूद रहे।