स्वर्णिम विजय मशाल आज सरोवर नगरी नैनीताल पहुंची

नैनीताल: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा विजय दिवस के उपलक्ष्य पर शुरू की गई स्वर्णिम विजय मशाल आज सरोवर नगरी नैनीताल पहुंची. नैनीताल पहुंचने पर स्थानीय लोगों व एनसीसी कैडेट ने स्वर्णिम मशाल का जोरदार स्वागत किया. स्वर्णिम मशाल को नैनीताल के ऐतिहासिक राजभवन लाया गया. यहां तकरीबन आधा घंटा ठहरने के बाद मशाल को नैनीताल बाजार और माल रोड की ओर ले जाया गया. यहां स्थानीय लोगों और पर्यटकों के साथ एनसीसी कैडेट ने मशाल का अभिवादन किया.

बता दें कि 1971 भारत-पाकिस्तान युद्ध के 50 साल पूरे होने के अवसर पर दिल्ली स्थित अमर ज्योति से चार विजय मशाल प्रज्वलित की गई थीं. इन्हें देश की चारों दिशाओं में भेजा गया. इसमें से एक मशाल आज नैनीताल पहुंची. ये मशाल देश के विभिन्न शहरों में घूम कर 1971 के युद्ध के विजेता और शहीद, परमवीर चक्र और महावीर चक्र विजेताओं के गांवों से मिट्टी एकत्रित कर रही हैं. इसके बाद उसे दिल्ली के राष्ट्रीय युद्ध स्मारक तक लाया जाएगा. युद्ध स्मारक में इस मिट्टी का प्रयोग किया जाएगा. मशाल के नैनीताल पहुंचने के बाद स्थानीय लोगों और एनसीसी कैडेट समेत नैनीताल पहुंचे पर्यटकों ने इस विजय मशाल का भव्य स्वागत किया.

बताते चलें कि नैनीताल के बाद ये स्वर्णिम विजय मशाल नैनीताल के सैनिक स्कूल घोड़ाखाल भी जाएगी. इसके बाद जिले के विभिन्न शहरों और गांवों में घूमने के बाद शनिवार को वापस सरोवर नगरी नैनीताल पहुंचेगी. इसे नैनीताल के डीएसए मैदान में रखा जाएगा. आम जनता इस विजय मशाल के दर्शन करेगी. जिसके बाद इस विजय मशाल को अगले गंतव्य के लिए रवाना कर दिया जाएगा. इस दौरान कुमाऊं कमिश्नर अरविंद ह्यांकी समेत जिले के तमाम अधिकारी भी मौजूद रहेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *