मानिला (अल्मोड़ा) : मादक पदार्थों की तस्करी के लिहाज से अतिसंवेदनशील सल्ट क्षेत्र में पुलिस ने अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश कर तस्करी में लिप्त पांच आरोपितों को दबोच लिया। ये सभी दिल्ली के रहने वाले हैं। इनके पास से 27.081 किलो गांजा बरामद हुआ है। तस्करी में प्रयुक्त कार को सीज कर दिया गया है।
नशामुक्त पहाड़ की थीम पर कप्तान प्रह्लाद नारायण मीणा के निर्देशन पर चलाए जा रहे ‘आपरेशन नया सवेरा” मुहिम में बुधवार को खाकी के हाथ एक और कामयाबी हाथ लगी। इसका मकसद से मादक पदार्थों के सौदागरों पर शिकंजा कसना है। ताकि विद्यार्थियों व युवाओं को नशे की गिरफ्त में आने से बचाया जा सके। इसी के तहत एसओ धीरेंद्र कुमार पंत ने मय टीम नैल कमान तिराहा पर लग्जरी कार डीएल 8सीएयू 1822 को संदेह पर रोका। तलाशी लेने पर 27.081 किलो गांजा बरामद किया गया।
पुलिस ने विपिन कुमार पुत्र करनैल सिंह निवासी डी-21 निहाल विहार नागलोई, कमाल पुत्र अतिर रहमान बी-197 शिव विहार जेजे कालोनी उत्तम नगर, जीतेंद्र कुमार पुत्र दूरबीन सिंह 162-जेजे कालोनी शिव विहार, संजय कुमार पुत्र प्रताप सिंह बी-162 जेजे कालोनी शिव बिहार उत्तम नगर तथा दीपक कुमार पुत्र विजय कुमार निवासी 83एफ सेक्टर-4 डीआईजेड एरिया बाराखंभर (सभी दिल्ली) को गिरफ्तार कर लिया गया। एसओ के अनुसार गांजा सराईखेत के जैराज गांव से बेचने के लिए दिल्ली ले जाया जा रहा था। टीम में कांस्टेबल वीरेंद्र सिंह, सूरज बोरा, भूपेंद्र सिंह, मनमोहन सिंह, किशन कुमार व नरेंद्र भाकुनी शामिल रहे।