टनकपुर में जल्द होगा बहुमंजिला पार्किंग का निर्माण

टनकपुर : टनकुपर में अब जल्द पार्किंग की समस्या का समाधान हो जाएगा। इसके लिए तीन करोड़ 41 लाख की धनराशि स्वीकृत हो गई है। करीब तीन वर्ष पूर्व टनकपुर आगमन पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने यहां बहुमंजिला पार्किंग बनाए जाने की घोषणा की थी। पार्किंग में तकरीबन 70 छोटे वाहनों को खड़ा करने की व्यवस्था होगी।

पार्किंग स्थल के पहली मंजिल का क्षेत्रफल 353 वर्ग मीटर, भूमिगत तल का क्षेत्रफल 926 वर्ग मीटर व भूतल का क्षेत्रफल 897 वर्ग मीटर का होगा। पार्किंग स्थल के पास शौचालय की भी व्यवस्था की जाएगी। इसके अलावा पार्किंग स्थल को बिजली से जगमगाया जाएगा। पालिका के जेई लक्ष्मण सिंह बोहरा ने बताया कि हिन्दुस्तान स्टील कंस्ट्रक्शन लि0 (एचएससीएल) द्वारा इसका निर्माण किया जाएगा। इसके बन जाने के बाद पालिका की बोर्ड बैठक में यहां खड़े किए जाने वाले वाहनों का शुल्क निर्धारित किया जाएगा। इधर पालिकाध्यक्ष विपिन कुमार ने बताया कि विधायक कैलाश गहतोड़ी के अथक प्रयासों से पार्किंग निर्माण की शासन स्तर से मंजूरी मिल चुकी है। पार्किंग के बन जाने के बाद टनकपुर की यातायात व्यवस्था भी सुधर जाएगी। क्षेत्र के लोगों के अलावा बाहर से आने वाले यात्रियों के साथ मा पूर्णागिरि मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को भी अपने वाहन खड़े करने की भी सुविधा उपलब्ध होगी। ===== चम्पावत महाविद्यालय को संवारेगा हंस फाउंडेशन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *