देश की सबसे बड़ी जाच एजेंसी CBI ने सोशल मीडिया पर बच्चों के यौन शोषण से जुड़ी अश्लील सामग्री (Pornographic material) का कारोबार करने वाले 2 और लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों में से एक आरोपी बी-टेक की पढ़ाई कर चुका है. CBI ने बताया कि उन्हें जानकारी मिली थी कि कुछ लोग सोशल मीडिया (Social media) के जरिए मासूम बच्चों के अश्लील साहित्य और वीडियो के कारोबार में लगे हैं.
जानकारी सामने आने के बाद CBI ने पॉक्सो एक्ट (POCSO) और IT एक्ट के तहत एक FIR दर्ज की. इसी मामले की जांच के बाद बीटेक की पढ़ाई कर चुके नीरज यादव और कुलजीत सिंह माकन को गिरफ्तार किया गया है. CBI सूत्रों के मुताबिक, पकड़े गए आरोपी सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर बच्चों के यौन शोषण से जुड़े वीडियो और सामग्री की खरीद-फरोख्त में लगे थे.
जांच में यह भी पता चला कि पकड़े गए शख्स ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर काफी मात्रा में बच्चों के यौन शोषण से जुड़े वीडियो और सामग्री खरीदी हैं और उन्हें क्लाउड बेस्ड वेबसाइट पर स्टोर किया गया है. आरोपियों ने इसका भुगतान पेटीएम (Paytm) के जरिए किया था, जिसके बाद आरोपी ने इस अश्लील सामग्री की बिक्री के लिए इंस्टाग्राम पर बाकायदा एक अकाउंट खोला और उसे बेचने के लिए बाकायदा एक विज्ञापन (Advertisement) भी दिया.
बच्चों के यौन शोषण से जुड़े ये अश्लील वीडियो व्हाट्सएप (WhatsApp), इंस्टाग्राम और टेलीग्राम के जरिए बेचे गए थे. आरोपी इस काले धंधे में पिछले 2 सालों से लगे हुए थे और अब CBI के हत्थे चढ़ गए. CBI ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट के सामने पेश किया है जहां से उन्हें 22 जनवरी तक की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.