कोयला और मवेशी तस्करी मामले में CBI के बाद अब नाम प्रवर्तन निदेशालय या ED ने राज्य के विभिन्न शहरों में छापेमारी शुरू की है. लगभग 200 अधिकारियों की टीम कोलकाता, उत्तर 24 परगना, हुगली, आसनसोल, दुर्गापुर, बर्धमान सहित कई शहरों के लगभग 12 जगहों पर छापेमारी कर रही है. करीब 10 प्लाटून सीआरपीएफ की मदद से सुबह 10 बजे ऑपरेशन शुरू हुआ है. ईडी के अधिकारी कोन्नगर में अमित सिंह और संजय सिंह और कोलकाता में गणेश बागाड़िया के घरों की तलाशी ले रहे हैं.
बता दें कि इसके पहले केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई ने पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में कई जगहों पर छापेमारी की थी, जिसमें तृणमूल यूथ कांग्रेस के महासचिव विनय मिश्रा के घरों पर भी छापेमारी की गई थी. बता दें कि विनय मिश्रा ममता बनर्जी के भतीजे और सांसद अभिषेक बनर्जी के करीबी हैं. वो काफी वक्त से फरार चल रहे हैं, जिस वजह से सीबीआई ने उनके खिलाफ लुकआउट नोटिस भी जारी किया है.
अब ईडी ने प्रेवेंशन ऑफ मनी लॉड्ररी एक्ट के तहत केस भी दायर किया है. सीबीआई के बाद ईडी ने तलाशी शुरू की है और यह जानने की कोशिश कर रही है कि कोयला तस्करी और गाय तस्करी के पैसे कहां जाते थे? इनके तार किन-किन लोगों से जुड़े हैं. जानकारी के मुताबिक पशु तस्करी मामले के तार कोलकाता के कई व्यवासियों और नेताओं से जुड़े हैं.
BSF अधिकारी हो चुके हैं गिरफ्तार
बांग्लादेश और भारत सीमा पर बड़े पैमाने पर पशुओं की तस्करी होती है, लेकिन मामला तब चर्चा में आया जब 21 सितंबर को सीबीआई की कोलकाता शाखा ने इसमें केस दर्ज किया. इस केस में बीएसएफ की 36वीं बटालियन के पूर्व कमांडेंट सतीश कुमार का भी नाम शामिल था. नवंबर में सीबीआई ने उनसे काफी देर तक इस मामले में पूछताछ की, लेकिन संतोषजनक जवाब नहीं मिलने की वजह से उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था. इस मामले में गाय तस्करी इनामुल हक की भी गिरफ्तारी हुई है.