गैरसैंण के भराड़ीसैंण में हेलीपैड का निर्माण कार्य शुरू हो गया है। शुक्रवार को विधायक सुरेंद्र नेगी ने भराड़ीसैंण में बनने वाले दो हेलीपैड का भूमि पूजन किया। यहां पर 2020 में दो हैलीपैडों की स्वीकृति मिली थी। इसके अलावा दिवालीखाल से भराड़ीसैंण तक करीब तीन किमी डबल लेन मार्ग की स्वीकृति भी मिल गई है।
विधायक सुरेंद्र नेगी ने कहा कि 142 लाख रुपये की लागत से भराड़ीसैंण में बनने वाले दो हैलीपैड के अलावा यात्रियों के रुकने के लिए एक भवन का निर्माण भी किया जा रहा है। हेलीपैड बनाने के लिए जेसीबी व अन्य जरूरी उपकरण पहुंच गए हैं। इस मौके पर प्रमुख शशि सोरियाल, पूर्व प्रमुख जानकी रावत, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष महावीर रावत, पूर्व जिपंस धना देवी, खिलाफ गुसाईं, वीएस कठैत, कुंवर नेगी, संजय रावत, रमेश सोरियाल, पृथ्वी नेगी, चंदन बिष्ट, होशियार सिंह, शिशुपाल, जोत सिंह, सुमति देवी, सतेश्वरी देवी, नारायण सिंह, राजू नेगी मौजूद रहे।