कोटद्वार में अवैध खनन के खिलाफ प्रशासन ने चलाया छापेमारी अभियान

कोटद्वार: अवैध खनन के खिलाफ प्रशासन छापेमारी अभियान चलाए हुए है. इसी कड़ी में कोटद्वार तहसील क्षेत्र के कलालघाटी के मानपुर में छापेमारी के दौरान मानक से ज्यादा भंरारण मिला है. भंडारण के ई-वेब पोर्टल से मिलान करने पर अवैध भंडारण पकड़ा गया. प्रशासन द्वारा भंडारण को सीज कर दिया गया. साथ ही भंडारण कर्ता का ई- वेब पोर्टल रद्द करने की संस्तुति की गई है.

जिसमें कलालघाटी के मानपुर स्थित निशांत नेगी के नाम से स्वीकृत आरबीएम भंडारण में 3939 टन आरबीएम का भंडारण पाया गया. ई-वेब पोर्टल की जांच की गई तो जिसमें इस बात की पुष्टि हुई कि भंडारण में वर्तमान में मात्र 53 टन आरबीएम होना चाहिए था. जिस जगह आरबीएम भंडार बरामद किया गया उसके समीप ही मेडिकल कॉलेज की चयनित 192 बीघा भूमि है. बरामद आरबीएम मेडिकल कॉलेज के लिए चयनित भूमि से उठाया गया है. जिसकी जांच शुरू कर दी गई है.

उपजिलाधिकारी योगेश मेहरा ने बताया कि कलालघाटी क्षेत्र में लंबे समय से अवैध खनन की शिकायतें मिली रही थी, जिसके लेकर तहसीलदार कोटद्वार को निर्देशित किया गया था कि क्षेत्र के भंडारणों की गहनता से जांच करें. इसी क्रम में वहां एक स्टॉक जो कि निशांत नेगी के नाम से स्वीकृत था, उसकी जांच की गई. जिसमें क्षमता से अधिक भंडारण पाया गया. जांच में भंडारण में कुल 3939 टन आरबीएम पाया गया. मौके पर भंडारण को सीज किया गया और आगे की कार्रवाई के लिए रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेज दी गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *