PM मोदी ने 450 किमी कोच्चि-मंगलुरु प्राकृतिक गैस पाइपलाइन का उद्घाटन किया

आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोच्चि-मंगलुरु प्राकृतिक गैस पाइपलाइन का उद्घाटन किया। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रधानमंत्री मोदी ने इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया और इसके अलावा कार्यक्रम में केरल और कर्नाटक के मुख्यमंत्री और राज्यपाल भी शामिल रहे। इस पाइपलाइन की लंबाई 450 किमी है।

सीएनजी स्टेशन की संख्या 10,000 करने का लक्ष्य
प्रधानमंत्री मोदी ने बताया कि पहली अंतरराज्यीय पाइपलाइन साल 1987 में कमीशन हुई थी। 2014 तक देश में 15,000 किमी नेचुरल पाइपलाइन बनी लेकिन आज देश में 16,000 किमी पाइपलाइन पर काम चल रहा है। ये काम अगले पांच साल में पूरा हो जाएगा। पीएम मोदी ने बताया कि 2014 तक देश में सीएनजी गैस स्टेशन की संख्या 900 थी लेकिन पिछले छह साल में 1,500 नए स्टेशन बने हैं। अब देश में नए सीएनजी स्टेशन की संख्या दस हजार तक करने का लक्ष्य है।

उज्जवला योजना के तहत करोड़ों लोगों को मिला लाभ- पीएम
उज्ज्वला योजना जैसी स्कीम से देश के आठ करोड़ से ज्यादा परिवारों के घर कुकिंग गैस तो पहुंची ही है। साथ ही इससे एलपीजी से जुड़ा इंफ्रास्ट्रक्चर भी देश में मजबूत हुआ है। इलेक्ट्रिक मोबिलिटी से जुड़े सेक्टर को, इसमें जुड़े इंफ्रास्ट्रक्चर को भी बहुत अधिक प्रोत्साहन दिया जा रहा है। हर देशवासी को सस्ता, पर्याप्त और प्रदूषण रहित ईंधन मिले, बिजली मिले, इसके लिए हमारी सरकार पूरी प्रतिबद्धता से काम कर रही है।

2014 तक 14 करोड़ एलपीजी कनेक्शन थे- पीएम
इसके अलावा प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा कि लबें समय तक भारत मे LPG कवरेज की स्थिति क्या रही ये हम सभी जानते हैं। वर्ष 2014 तक जहां 14 करोड़ एलपीजी कनेक्शन देश में थे, वहीं बीते 6 सालों में इतने ही नए कनेक्शन और दिए गए हैं। ऊर्जा सेक्टर में प्राकृतिक गैस की हिस्सेदारी को छह फीसदी से बढ़ाकर 15 फीसदी करने के लिए सरकार नीतिगत पहल कर रही है।

’21 लाख नए लोगों को पीएनजी सेवा का लाभ मिलेगा’
इस पाइपलाइन के निर्माण के दौरान 12 लाख मानव दिवस का रोजगार सृजन हुआ है। पाइप लाइन के शुरू होने के बाद भी रोजगार और स्वरोजगार का एक नया इकोसिस्टम केरल और कर्नाटक में बहुत तेजी से विकसित होगा। 2014 तक हमारे देश में सिर्फ 25 लाख पीएनजी कनेक्शन थे। आज देश में 72 लाख से ज्यादा घरों की रसोई में पाइपलाइन से गैस पहुंच रही है। कोच्चि-मंगलुरु पाइपलाइन से 21 लाख नए लोग पीएनजी सेवा का लाभ ले पाएंगे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *