पनुवानौला (अल्मोड़ा): धौलादेवी विकासखंड के गरुड़ाबाज में चाय कारखाना खोलने को कसरत तेज हो गई है। टी-फैक्ट्री के लिए नए भवन के बजाय फिलहाल गरुड़ाबाज में उद्यान विभाग के पुराने खाली पड़े भवन को कारखाना की शक्ल देने की तैयारी शुरू कर दी गई है। राज्य सरकार का मकसद चाय बागान वाले इस क्षेत्र को टी-टूरिज्म से जोड़ पर्यटक गतिविधियों को बढ़ावा देना है।
उत्तराखंड चाय विकास बोर्ड (यूटीडीबी) के उपाध्यक्ष दर्जा राज्यमंत्री गोविंद सिंह पिलखवाल ने गरुड़ाबाज स्थित चाय बागान का जायजा लिया। टी-फैक्ट्री को शीघ्र खोले जाने के लिए संभावनाएं तलाशी। उन्होंने उद्यान विभाग के वर्षो पुराने खाली पड़े भवन का निरीक्षण भी किया। उन्होंने बताया कि यह भवन कारखाना के लिए उपयुक्त है। उन्होंने कहा कि नए भवन का निर्माण होने तक फैक्ट्री इसी बिल्डिंग में खोले जाने का खाका खींचा जा रहा है। इसके अलावा हरिप्रसाद टम्टा शिल्पकला उन्नयन केंद्र के पास भी चाय कारखाना खोलने की संभावनाएं तलाशी जा रही हैं।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की मंशा के अनुरूप चाय बागान वाले क्षेत्रों को पर्यटन गतिविधियों से जोड़ा जाएगा। ताकि स्थानीय स्तर पर लोगों को रोजगार मुहैया कराया जा सके। योजनाएं धरातल पर उतारी जा रही है। सरकार विकास की गंगा बहा रही है। इस मौके वरिष्ठ भाजपा नेता सुभाष पांडे, पूर्व जिलाध्यक्ष रमेश बहुगुणा, प्रकाश भट्ट, गोपाल सिंह बिष्ट, मदन सिंह बिष्ट, खीम सिंह बिष्ट, बलवंत सिंह गैड़ा, राजेंद्र रौतेला, मनोज पंत, नरेंद्र बिष्ट, पूरननाथ गोस्वामी, भुवन तिवारी, दीपक पांडे, हयात सिंह गैड़ा, केदार सिंह बिष्ट, कुंदन नगरकोटी आदि मौजूद रहे।