अयोध्या में भगवान श्री राम का भव्य मंदिर बनाने के लिए विश्व हिंदू परिषद (VHP) और उसके सहयोगी संगठनों ने राष्ट्रीय स्तर पर चंदा इकट्ठा करने का अभियान चलाया है. लेकिन विश्व हिंदू परिषद ने यह साफ कर दिया है कि इस मुहिम के तहत विश्व हिंदू परिषद (VHP) के कार्यकर्ता और उसके सभी सहयोगी संगठनों के कार्यकर्ता केवल हिंदू परिवारों से ही राम मंदिर चंदे के लिए संपर्क करेंगे.
इंडियन एक्सप्रेस में छपी खबर के मुताबिक विश्व हिंदू परिषद के प्रवक्ता विजय शंकर तिवारी ने शुक्रवार को कहा, “वीएचपी और उसके सहयोगी संगठनों के कार्यकर्ता अयोध्या में श्री राम का भव्य मंदिर बनाने के लिए केवल हिंदू परिवारों से ही चंदा इकट्ठा कर रहे हैं.”
उत्तराखंड में केवल 5 फरवरी तक चलेगा अभियान
विजय शंकर तिवारी ने कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर यह अभियान 15 जनवरी से 27 फरवरी तक चलाया जाएगा. लेकिन उत्तराखंड में यह अभियान केवल 5 फरवरी तक ही चलाया जाएगा, क्योंकि उत्तराखंड छोटा प्रदेश है. विजय शंकर तिवारी ने कहा कि हम राम मंदिर के लिए चंदा देने की बात केवल हिंदू परिवारों से ही करेंगे. दूसरे धर्म वालों को लेकर तिवारी ने कहा कि हम उन्हें छोड़ नहीं रहे हैं, लेकिन हम चंदा केवल राम भक्तों से ही लेंगे.
वहीं RSS के एक प्रदेश कार्यकर्ता ने कहा कि हम जब राम मंदिर चंदे के लिए लोगों से संपर्क करने जाएंगे तो केवल हिंदू घरों से ही संपर्क करेंगे. दूसरे धर्म को मानने वाले लोगों के घरों को हम छोड़ देंगे. हालांकि अगर कोई सामने से आकर राम मंदिर के लिए कुछ करना चाहता है तो उसे हम पूरे दिल से स्वीकार करेंगे.