नए साल के पहले ही दिन बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक बड़ी घोषणा की. शुक्रवार को नीतीश कुमार ने कहा कि सड़क दुर्घटना में मारे गए लोगों के परिजनों को मुआवजा देने के लिए परिवहन विभाग में रिवॉल्विंग फंड बनेगा. परिवहन विभाग की समीक्षा बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने ये बात कही. साथ ही उन्होंने ओवरलोडिंग पर रोक लगाने के लिए लगातार स्पेशल ड्राइव चलाने और वाहनों से संबंधित प्रदूषण नियंत्रण के लिए सभी जरूरी उपाय करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिया.
साथ ही मुख्यमंत्री ने परिवहन विभाग की ओर से प्रकाशित पुस्तिका ‘परिवहन विभाग-एक निरंतर यात्रा’ और ‘बिहार परिवहन’ मोबाइल ऐप लांच किया. इस ऐप पर ड्राइविंल लाइसेंस से संबंधित सभी तरह के शुल्क, यातायात नियमों का उल्लंघन शुल्क, निकट के प्रदूषण जांच केंद्र, टैक्स पेमेंट, आरसी, डीएल आदि की जानकारी मिलेगी. हादसों की सूचना भी इस ऐप पर तुरंत दर्ज की जाएगी.
बता दें कि अभी दुर्घटना में मौत होने पर परिजनों को आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से मदद दी जाती है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पिछले एक दशक में देश ही करीब 14 लाख लोगों की सड़क दुर्घटनाओं में मौत हो चुकी हैं. वहीं बिहार में हर साल करीब 7000 सड़क दुर्घटनाओं का शिकार हो जाते हैं.