पिथौरागढ़ में कड़ी ठण्ड में भी गुलदार की दहशत बढ़ने से ग्रामीण आतंकित

पिथौरागढ़: जिले में आदमखोर गुलदारों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. आलम ये है कि बरसात के बाद जिले में अब तक 7 लोगों को गुलदार ने अपना निवाला बना डाला है. साथ ही 10 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल भी हो चुके हैं. जिला मुख्यालय से सटे इलाकों के साथ ही बेरीनाग, देवलथल और डीडीहाट में गुलदार की आमद से लोग खौफजदा हैं. वहीं, एहतियातन वन विभाग ने प्रभावित इलाकों में गश्त बढ़ा दी है और गुलदार को पकड़ने के लिए जगह-जगह पिंजरे लगा दिये हैं. ग्रामीणों से सतर्क रहने की भी अपील की है.

पिथौरागढ़ जिले का शायद ही कोई इलाका हो जहां आदमखोर गुलदार का खौफ न हो. केन्द्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्रालय ने भी माना है कि गुलदारों की संख्या में खासा इजाफा हुआ है. इसी कारण हमले भी बढ़े हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *