अल्मोड़ा: धार्मिक व आध्यात्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से प्रसिद्ध शिव के धाम जागेश्वर में जिला प्रशासन की ओर से जागेश्वर महोत्सव का आयोजन किया गया. इस एक दिवसीय महोत्सव में योग, साइकिल दौड़ समेत कई रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता जागेश्वर विधायक गोविंन्द सिंह कुंजवाल ने की.
वहीं, आगामी वर्ष मई माह में इस महोत्सव को भव्य रूप से मनाया जाएगा. इस मौके पर कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जागेश्वर विधायक गोविंन्द सिंह कुंजवाल ने कहा कि जब वह पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार में थे तो उन्होंने इस जागेश्वर धाम के अंतरराष्ट्रीय फलक में प्रचार प्रसार के लिए महोत्सव की शुरुआत के साथ अंतरराष्ट्रीय योग शिविर का आयोजन किया था. उन्होंने कहा कि जागेश्वर के महत्व का देश विदेश में प्रचार प्रसार के लिए हर वर्ष यहां ऐसे महोत्सव होते रहने चाहिए.