आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चो को मिलेगा बच्चों को मिलेगा अंडा और केला

रुद्रपुर : कुपोषण मिटाने की जंग में अब अंडे और केले का सहारा लिया जाएगा। इसके लिए शासन की ओर से जिले को 88 लाख रुपये का बजट मिला है। नए साल यानि जनवरी से आंगनबाड़ी केंद्रों में पंजीकृत तीन से छह साल के बच्चों को इसका लाभ दिया जाएगा। सभी ब्लाकों को रुपये भेजे जाएंगे। इससे जिले भर के करीब डेढ़ लाख बच्चे लाभान्वित होंगे।

ऊधमसिंह नगर में कुल 2287 आंगनबाड़ी केंद्र संचालित हैं। इनमें 159985 बच्चे पंजीकृत हैं, जिसमें से अगस्त 2020 के आंकड़ों के अनुसार 5517 बच्चे कुपोषित व 515 बच्चे अतिकुपोषित हैं। इन बच्चों को सामान्य श्रेणी में लाने के लिए और सामान्य बच्चों को कुपोषण से दूर रखने और स्वस्थ रखने के लिए अब विभाग अंडा और केले का सहारा ले रहा है। शासन से महिला व बाल विकास विभाग को 88 लाख 15 हजार 800 रुपये का बजट मिला है।

इस राशि से तीन से छह वर्ष तक के बच्चों को सप्ताह में दो दिन दो केले और दो अंडे दिए जाएंगे। जिला कार्यक्रम अधिकारी उदय प्रताप सिंह ने बताया कि बजट प्राप्त हो चुका है। जल्द ही संबंधित ब्लाक को भेज दिया जाएगा। साथ ही बताया कि अब तक बाल विकास विभाग को बजट न मिलने से समस्याएं हो रही हैं। करीब 23 करोड़ रुपये हो तो विभाग के कर्मचारियों के वेतन का भुगतान और टीएचआर का वितरण हो। गदरपुर, सितारागंज और खटीमा के लिए एक माह के टीएचआर का 88 लाख रुपये मिला है। शेष बजट जल्द मिलने की उम्मीद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *