उत्तरकाशी (नेटवर्क 10 संवाददाता)। प्रदेश की आर्थिकी को लाइन में लाने के लिए राज्य सरकार ने शराब के ठेकों को खोलने का आदेश दिया तो शराब की दुकानों में लंबी लंबी कतारें लग गई। कुछ जगहों से शराब की दुकानें खोलने का विरोध होने की खबरें भी सामने आईं, लेकिन उत्तरकाशी के डुंडा से एक अलग ही खबर मिली है।
उत्तरकाशी के डुंडा में महिलाएं अनोखे तरीके से शराब की बिक्री का विरोध कर रही हैं। ये महिलाएं शराब के ठेकों पर शराब खरीदने के लिए आ रहे लोगों पर फूल बरसा रही हैं। तस्वीरें आप देख सकते हैं।
महिलाओं के इस काम से पुरुष भी लजा रहे हैं, लेकिन ऐसा व्यक्ति देखने को नहीं मिला जो फूल बरसने के बाद शराब खरीदे बिना ही लौट गया है। लज्जा तो खूब आ रही है लेकिन शराब खरीदने में कोई भी पीछे नहीं है। पूरे इलाके में महिलाओं के इस अनूठे विरोध प्रदर्शन की चर्चा हो रही है।