मुनस्यारी (पिथौरागढ़)। शीतकाल में बजट नहीं होने का हवाला देकर मुनस्यारी-मिलम सड़क के निर्माण कार्य से हटाने पर 250 मजदूरों ने ग्रिफ के खिलाफ आक्रोश जताया। नाराज मजदूरों ने रक्षामंत्री को ज्ञापन भेजकर उन्हें फिर से काम पर रखने की मांग की है। उन्होंने शीघ्र मांग पूरी नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।
शुक्रवार को रक्षा मंत्री को भेजे ज्ञापन में ग्रिफ के मजदूरों ने कहा कि चीन सीमा के लिए बन रही मुनस्यारी-मिलम सड़क निर्माण कार्य पर लगे 250 मजदूरों को बजट नहीं होने का हवाला देकर काम से निकाल दिया गया है।
मजदूरों का आरोप है सीमा सड़क संगठन के अधिकारियों ने उनके साथ छल किया है। मजदूरों को रोजी-रोटी के लाले पड़ गए हैं। 250 से ज्यादा मजदूरों के पास अब काम नहीं है। उन्होंने 10 दिन के भीतर काम पर नहीं रखने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है। शिल्पी विकास समिति ने मजदूरों को अपना समर्थन दिया है। संगठन के अध्यक्ष डॉ. दुर्गा प्रसाद ने कहा कि अगर जल्द मजदूरों की मांग नहीं मानी गई तो शिल्पी संगठन मजदूरों के साथ मिलकर आंदोलन करेगा।
बीआरओ में काम करने वाले मजदूरों ने रक्षामंत्री को जो ज्ञापन भेजा है उसकी एक प्रति उच्चाधिकारियों को भेजी गई है। उच्चाधिकारियों से जो भी दिशा निर्देश मिलेंगे उसी अनुसार कार्रवाई की जाएगी।
-अबरार अहमद, तहसीलदार मुनस्यारी।