रुद्रपुर। वेतन देने, पीएफ काटने, संविदा कर्मियों को नियमित करने समेत पांच सूत्री मांगों को लेकर नगर निगम के अधिकारियों और पर्यावरण मित्रों के बीच टकराव तेज हो गया है। शुक्रवार को पांचवें दिन भी पर्यावरण मित्रों ने वार्डों से कूड़ा नहीं उठाया। पर्यावरण मित्रों की जारी हड़ताल से शहर में जगह-जगह कूड़े के ढेर लग गए हैं।
पांच दिनों से कूड़ा न उठने से अब कूड़े से दुर्गंध उठने लगी है, जिससे व्यापारी और राहगारी परेशान हैं। इधर, लिखित आश्वासन की मांग कर रहे पर्यावरण मित्रों ने मेयर और नगर आयुक्त से समझौता वार्ता नहीं की।
देवभूमि उत्तराखंड सफाई कर्मचारी संघ के बैनर तले आंदोलित पर्यावरण मित्रों ने दो टूक कहा कि जब उनकी मांगें पूरी नहीं होगी, कार्य बहिष्कार जारी रहेगा। वहां संगठन अध्यक्ष सुनील रोतगी, राजीव खैरालिया, जियालाल, वीरेंद्र, मुकेश राजौरिया, राजपाल, मनोज कुमार, सुनील गुरु, भगत, सूरज, महेश आदि थे।