NSUI की प्रभारी रुचि गुप्ता ने दे दिया इस्तीफा

नई दिल्लीः  कांग्रेस में जारी आंतरिक घमासान का असर उसके अनुषांगिक संगठनों पर भी पड़ने लगा है. बता दें कि कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल पर निशाना साधते हुए पार्टी के छात्र संगठन एनएसयूआई की प्रभारी रुचि गुप्ता ने इस्तीफा दे दिया है. जानकारी के मुताबिक कांग्रेस की राष्ट्रीय संयुक्त सचिव रुचि गुप्ता ने एनएसयूआई के अंदर सांगठनिक फेरबदल में हो रही देरी को वजह बताते हुए प्रभारी पद से इस्तीफा दिया है. रुचि गुप्ता ने अपने इस्तीफे का एलान ट्विटर पर किया है.

व्हाट्सएप ग्रुप पर भेजा ये संदेश

वहीं एनएसयूआई के राष्ट्रीय पदाधिकारियों के व्हाट्सएप ग्रुप में अपने इस्तीफे का संदेश साझा करते हुए रूचि गुप्ता ने लिखा है कि “मैंने इस्तीफा दे दिया है. जैसा कि आप जानते हैं, कई महीनों से महत्वपूर्ण सांगठनिक बदलाव लंबित हैं. संगठन महासचिव की वजह से हो रही इस देरी के कारण संगठन का नुकसान हो रहा है. मौजूदा हालात में यह संभव नहीं है कि बार-बार कांग्रेस अध्यक्ष तक बात ले जाई जाए.”

सोनिया गांधी की वरिष्ठ नेताओं के साथ है बैठक

गौरतलब है कि एनएसयूआई की प्रभारी ने इस्तीफा देने के लिए उस दिन को चुना जिस दिन कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी की पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की बैठक हो रही है. इस बैठक में पार्टी के कई असन्तुष्ट नेता भी शामिल हैं जिन्होंने संगठन में चुनाव और बदलाव की मांग को लेकर सोनिया गांधी को चिट्ठी लिखी थी.

बैठक में महासचिव केसी वेणुगोपाल नहीं हैं शामिल

अहम बात यह है कि सोनिया गांधी की बैठक में कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल शामिल नहीं हैं. दूसरी तरफ उन्हें निशाने पर ले कर एनएसयूआई की प्रभारी ने इस्तीफा दे कर साफ कर दिया है कांग्रेस में अंदरूनी विवाद काफी गहरा है. कांग्रेस सूत्रों की मानें तो आने वाले दिनों में रूचि गुप्ता की विदाई तय थी हालांकि उनके इस्तीफे और इस्तीफे की टाइमिंग से पार्टी के अंदर लोग हैरान हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *