नैनीताल: भीमताल समेत नौकुचियाताल झील में मछलियों के अवैध रूप से हो रहे शिकार का मामला नैनीताल हाईकोर्ट में जा पहुंचा है. मामले को गंभीरता से लेते हुए नैनीताल हाईकोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश रवि विजय कुमार मलिमथ की खंडपीठ ने राज्य सरकार को 2 हफ्ते के भीतर अपना जवाब कोर्ट में पेश करने के आदेश दिए हैं.
याचिकाकर्ता ने कोर्ट को बताया है कि दोनों झीलों में अवैध रूप से हो रहे मछलियों के शिकार पर रोक लगाई जाए क्योंकि इन दोनों जिलों में विभिन्न प्रकार की मछलियों की प्रजातियां हैं, जिससे झीलों का पर्यावरणीय संतुलन बना रहता है. लेकिन स्थानीय लोगों द्वारा मछलियों का अवैध रूप से शिकार किया जा रहा है जिससे झीलों का संतुलन बिगड़ने लगा है.
मामले को गंभीरता से लेते हुए नैनीताल हाईकोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश रवि विजय कुमार मलिमथ की खंडपीठ ने राज्य सरकार को 2 सप्ताह के भीतर अपना जवाब शपथ पत्र के माध्यम से कोर्ट में पेश करने के आदेश दिए हैं.