रामलीला की वजह से पोखडा ब्लॉक के सिलेट गांव में 39 लोग कोरोना पॉजिटिव

पोखडा ब्लॉक के सिलेट गांव में कोरोना काल में रामलीला का आयोजन करना ग्रामीणों को भारी पड़ गया है. स्वास्थ्य की विभाग की जांच में गांव के 39 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. पूरे गांव में करीब 285 लोग रहते हैं. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव को कंटेनमेंट जोन बना दिया है.

पौड़ी जिले के पोखडा ब्लॉक में सिलेट गांव में 24 नवंबर से 1 दिसंबर तक रामलीला का आयोजन किया गया था. रामलीला के दौरान कुछ लोगों में खांसी, जुकाम और बुखार की शिकायत मिली. जिस पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव के लोगों की सैंपलिंग की. जांच में फिलहाल 39 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं.

फिलहाल स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव में अन्य लोगों की सैंपलिंग कर जांच कर रही है. पौड़ी जिले मुख्य चिकित्साधिकारी मनोज शर्मा के मुताबिक सिलेट गांव को कंटेंनमेंट जोन बनाया गया है. गांव में वर्तमान में 285 लोग निवास करते हैं. सीएमओ ने यह भी बताया कि इसी बीच पोखरा ब्लॉक से सिलेट गांव से ही एक बारात सतपुली के आस-पास के गांव में गई थी. उस गांव में भी लोगों की सैंपलिंग की जाएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *