देहरादून: प्रदेश की ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में सुख-सुविधाओं को बेहतर बनाने का हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं. इसी के तहत मुख्यमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट में से एक ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसेंण में अब जल्द ही सिंगल लेन सड़क को डबल लेन बनाने का कार्य शुरू किया जाएगा. जिसके लिए शासन की ओर से बजट भी जारी किया जा चुका है.
ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण की सिंगल लेन सड़क को डबल लेन बनाने को लेकर सचिव लोक निर्माण विभाग आरके सुधांशु ने बताया कि शुरुआती दौर में ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण स्थित विधानसभा भवन के पास की 4 किलोमीटर सड़क को सिंगल लेन से डबल लेन बनाया जाएगा. जिसके लिए शासन से नौ करोड़ रुपए की धनराशि जारी कर दी गई है.
बता दें कि इसी साल जून 2020 में राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने गैरसैंण को प्रदेश की ग्रीष्मकालीन राजधानी बनाए जाने की मंजूरी प्रदान की थी. जिसके बाद से ही सूबे की त्रिवेंद्र सिंह रावत सरकार हर छोटी बड़ी मूलभूत सुविधाओं को गैरसैंण तक पहुंचाने के हरसंभव प्रयासों में जुटी हुई है.