देहरादून: उत्तराखंड में कर्मकार कल्याण बोर्ड के ऑडिट खत्म होने का सरकार को इंतजार है. खबर है कि सरकार जिम्मेदार अधिकारियों खिलाफ कार्रवाई करने का साथ वसूली जैसे कदम भी उठा सकती है. खास बात यह है कि बोर्ड में जांच को लेकर अलग-अलग स्तर पर की गई अनियमितताओं का अलग-अलग रिकॉर्ड तैयार किया जा रहा है.
सबसे पहले जानिए कर्मकार कल्याण बोर्ड में घपला मिलने पर जो जांच गतिमान है. उसमें साइकिल वितरण का मामला कर्मकार कल्याण बोर्ड में सबसे महत्वपूर्ण विषय है. जिसमें देहरादून में वितरित की गई साइकिलों के लिए जिलाधिकारी देहरादून के स्तर पर भी जांच की गई है और इसकी रिपोर्ट शासन में जमा की जा चुकी है. उधर, एजी (महालेखाकार) की जांच में भी साइकिल वितरण के विषय पर अलग से जांच की जा रही है।
बोर्ड में वित्त विभाग की मंजूरी के बिना कर्मियों की नियुक्ति का मामला भी काफी गर्म है. इस मामले में भी एक तरफ जहां कर्मचारियों को हटाने की कार्रवाई की गई है तो दूसरी तरफ वित्त विभाग की मंजूरी के बिना अब तक हुए भुगतान को लेकर भी जांच गतिमान है.
राजधानी में कर्मकार कल्याण बोर्ड के कार्यालय पर भी विवाद है और इस मामले में भी वित्त की मंजूरी नहीं होने की बातें सामने आ रही हैं. मामले पर जांच के दौरान बोर्ड द्वारा कार्यालय किराए पर लिए जाने की प्रक्रिया से जुड़े दस्तावेज खंगाले जा रहे हैं.
मंत्री हरक सिंह रावत के अस्पताल को इंपैनल करने का मामला भी चर्चाओं में है. इस मामले पर भी दस्तावेजों को खंगाला जा रहा है कि कैसे मंत्री के अस्पताल को इंपैनल किया गया और इसकी प्रक्रिया को लेकर भी जांच की जा रही है. बोर्ड में इसके अलावा विभिन्न योजनाओं की भी जांच की जा रही है. एजी बोर्ड में अब तक लिए गए वित्तीय निर्णय का ऑडिट कर रिपोर्ट तैयार की जा रही है.