उत्तरकाशी: डुंडा प्रखंड के ग्राम सभा खुरमोला गांव के रामनगर तोक में साल 1965 से लगातार बौद्धकालीन मूर्तियों के मिलने का सिलसिला जारी है. ग्रामीणों के अनुसार विगत 55 सालों से ग्रामीणों को रामनगर तोक में खुदाई और भवन निर्माण के दौरान कई पाषाण मूर्तियां मिल चुकी हैं. सभी मूर्तियां को गांव के काली मंदिर में रखा गया है. हाल ही में जलस्रोत की खुदाई के दौरान भी ग्रामीणों को बुद्ध की एक मूर्ति मिली है. ग्रामीणों ने इन मूर्तियों के पुरातत्व विभाग से संरक्षण की मांग की है.
त्रेपन सिंह कुमाई बताते हैं कि इसके बाद आज से करीब 20 साल पहले हुकुम सिंह और कालीराम डोभाल को भी खेत में हल लगाते हुए पाषाण मूर्तियां मिली थी. हाल ही में जून महीने में भी जल स्रोत की खुदाई के दौरान युवाओं को बुद्ध के चेहरे की पाषाण मूर्ति मिली. पुरानी मिली मूर्तियां काली मंदिर में रखी गई हैं. बुजुर्गों के अनुसार इस क्षेत्र में तिब्बत और बौद्ध धर्म का प्रभाव रहा होगा, इसलिए यहां पर यह मूर्तियां मिल रही हैं.