राजस्थान में सियासी हलचल के बीच पायलट से मिले कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष

राजस्थान के स्थानीय चुनाव में निराशाजनक नतीजों के बीच कांग्रेस में अंदरूनी हलचल भी फिर सतह पर आती दिखाई पड़ रही है. कांग्रेस के प्रदेश नेताओं की तरफ से खुलेआम बीजेपी पर सरकार गिराने की कोशिश के आरोप लगाए जा रहे हैं. इस बीच सूत्रों से ये जानकारी मिली है कि राजस्थान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट से मुलाकात की है.

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के खासमखास माने जाने वाले प्रदेश अध्यक्ष गोविंद ने सचिन पायलट से ये मुलाकात जयपुर में उनके आवास पर की है. बताया जा रहा है कि इस मुलाकात में राजनीतिक नियुक्तियों को लेकर चर्चा हुई है जो इस महीने या नए साल के जनवरी महीने में की जानी हैं.

सूत्रों के मुताबिक ये जानकारी मिली है कि दोनों बड़े नेताओं के बीच ये मीटिंग गांधी परिवार की पहल पर हुई है. बताया गया है कि कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व ने राजस्थान के कांग्रेस नेताओं से ये कहा है नेताओं को नई जिम्मेदारियां देने के लिए सचिन पायलट की रायशुमारी की जाए.

गौरतलब है कि इसी साल सचिन पायलट ने बागी रुख अपनाते हुए गहलोत सरकार को मुश्किल में डाल दिया था. बात यहां तक पहुंच गई थी कि अशोक गहलोत ने सचिन पायलट पर बीजेपी के साथ मिलकर सरकार गिराने जैसे गंभीर आरोप लगाए थे और उन्हें डिप्टी सीएम पद से भी हटा दिया गया था. इसके अलावा पायलट के दो सहयोगी मंत्रियों व संगठन के कुछ बड़े चेहरों को भी साइडलाइन कर दिया गया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *