दिल्ली से खालिस्तान और हिजबुल के 5 आतंकी गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने 5 आतंकियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आतंकी राजधानी दिल्ली को देहलाना चाहते थे. पुलिस के मुताबिक टारगेट किलिंग के मकसद से ये पांचों आतंकी पहुचे थे. लेकिन एक स्पेसिफिक इन्फॉर्मेशन के बाद दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने इन्हें एक मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने इनके पास से 3 पिस्तौल, 2 किलो हेरोइन और गाड़ी बरामद की है.

पाकिस्तान में बैठे आकाओं से मिल रही थी इंस्ट्रक्शन

दिल्ली पुलिस के मुताबिक इन आतंकियों के कनेक्शन बॉर्डर पर आईएसआई से है. ये दिल्ली में बड़ी आतंकी वारदात को अंजाम देना चाहते थे. गिरफ्तार आतंकियों के नाम शब्बीर अहमद, अयूब पठान, रियाज़ राथर, गुरजीत सिंह औऱ सुखदीप सिंह है. जिनमे से 2 पंजाब के और 3 कश्मीर के रहने वाले है.

तीनो कश्मीरी आतंकी संगठन हिजबुल मुज़हदीन से जुड़े हुए है. जिन्हें पाकिस्तान की आईएसआई से इंस्ट्रक्शन मिल रही थी. वहीं पंजाब के गिरफ्तार आतंकी गल्फ में बैठे खालिस्तानी आतंकियों के संपर्क में थे.

कश्मीरी टेरर नेटवर्क का साथ ले रहे है खालिस्तानी आतंकी

स्पेशल सेल के अधिकारियों के मुताबिक ये गिरफ्तारियां इसलिए भी अहम है क्योकि ये एक कड़ी है जहां पर कश्मीरी टेरर नेटवर्क को खालिस्तानी नेटवर्क से जोड़ने की कोशिश की गई है. पंजाब के लोग खालिस्तान की आइडियोलॉजी मे विश्वास नहीं रखते तो इन्होंने गैंगस्टर और क्रिमिनल का इस्तेमाल किया है इन टारगेट किलिंग को कैर्री आउट करने के लिए. शौर्य चक्र विजेता बलविंदर सिंह संधू जी की हत्या भी इसलिए कि गई थी जिससे कम्युनल डिस हारमनी हो. पांचों गिरफ्तार आतंकियों में से एक नए ही बलविंदर संधू की हत्या की थी.

पुलिस पता लगाने में जुटी की कौन कौन लोग थें इनके निशाने पर

आखिरकार वो कौन से बड़े नेता है जिनकी टारगेट किलिंग के मकसद से ये आतंकी दिल्ली पहुचे थे. किनकी हत्या से से खालिस्तान से जुड़े ये आतंकी माहौल खराब करना चाहते थे. पुलिस और दूसरी एजेंसीज इनसे पूछताछ कर इनके मंसूबों और दूसरे साथियों का पता लगाने में जुटी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *