देहरादून: राजधानी देहरादून के झाझरा क्षेत्र में एक गुलदार के फंदे में फंसने की सूचना वन विभाग को मिली. वन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, स्थानीय लोगों की तरफ से गुलदार को फंदे में फंसा देखा गया, जिस पर वन विभाग की टीम हरकत में आई. सूचना मिलने के बाद क्षेत्रीय एसडीओ और रेस्क्यू टीम ने रवि जोशी की अगुवाई में गुलदार को रेस्क्यू किया, जिसमें वन विभाग की टीम को खासी मशक्कत का सामना करना पड़ा. हालांकि, गुलदार को ट्रेंकुलाइज कर रेस्क्यू कर चिड़ियाघर ले जाया गया है. चिड़ियाघर में गुलदार के फंसने के दौरान लगी चोटों का इलाज होगा.
बता दें कि कुछ दिन पहले भी जॉलीग्रांट एयरपोर्ट परिसर में एक गुलजार धमका था, वहां पर भी रेस्क्यू चलाया गया था. दो हफ्ते में ये दूसरा मौका है, जब किसी गुलदार के फंसने की खबर सामने आई है.