देहरादून: राजधानी देहरादून को स्मार्ट शहर बनाने के लिए एक तरफ स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत तेजी से विकास कार्य किए जा रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ गेल गैस लिमिटेड की ओर से भी जनपद देहरादून में सीएनजी (कंप्रेस्ड नेचुरल गैस) फिलिंग स्टेशन स्थापित करने का कार्य किया जा रहा है. निर्धारित लक्ष्य के तहत अगले 8 सालों में गेल गैस लिमिटेड को देहरादून में 50 सीएनजी फिलिंग स्टेशन स्थापित करने हैं.
प्रदेश की राजधानी देहरादून और जनपद देहरादून में अगले कुछ सालों में स्थापित होने जा रहे हैं सीएनजी फिलिंग स्टेशन के संबंध में गेल गैस लिमिटेड के सीईओ एम वी रवि सोमेश्वरुडू ने बताया कि अगले 8 सालों में देहरादून में 50 सीएनजी फिलिंग स्टेशन स्थापित करने का लक्ष्य दिया गया है. इसके साथ ही इस वित्तीय वर्ष में देहरादून शहर और आसपास के इलाकों में 8 सीएनजी फिलिंग स्टेशन शुरू किए जाएंगे.
जिसके तहत रेस कोर्स और मसूरी डायवर्जन के पास सीएनजी फिलिंग स्टेशन शुरू कर दिया गया है. वहीं, दिसंबर महीने के अंतिम सप्ताह तक डोईवाला और देहरादून से सहस्त्रधारा रोड में भी सीएनजी फिलिंग स्टेशन शुरू करने की तैयारी जोरों पर है.