रुद्रपुर: महिलाओं के साथ होने वाले अपराधों में साक्ष्य जुटाने और मामले की विवेचना को लेकर रुद्रपुर फॉरेंसिक लैब में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसमें जिले की तमाम महिला दरोगा मौजूद रहीं. इस दौरान विधि विज्ञान केंद्र के निदेशक ने महिला दरोगाओं को साक्ष्य जुटाने की बारीकियों से अवगत कराया.
बता दें कि, जिले के 17 थानों में तैनात महिला दरोगाओं के लिए एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसमें फॉरेंसिक लैब के निदेशक डॉक्टर दयाल शरण ने महिला दरोगाओं को फॉरेंसिक लैब के काम से रूबरू कराया और साक्ष्य जुटाने को लेकर संबंधित गुर सिखाए. इस दौरान नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश, एसएसपी दलीप सिंह कुंवर और क्षेत्रीय विधायक राजकुमार ठुकराल मौजूद रहे.
फॉरेंसिक लैब के निदेशक डॉ. दयाल शरण ने बताया कि महिला दरोगाओं को महिलाओं पर होने वाली हिंसा, नाबालिग बच्चियों और किशोरियों के साथ होने वाले बलात्कार जैसे मुकदमों में साक्ष्य जुटाने के संबंध में जानकारी दी गई. इसके साथ मौके पर कैसे साक्ष्य जुटाए जाते हैं इसकी भी बारीकी से जानकारी दी गई.