पिथौरागढ़: वन विभाग जल्द ही जंगली जानवरों के लिए रेस्क्यू सेंटर खोलने जा रहा है. वन महकमे ने चंडाक में रेस्क्यू सेंटर खोलने का प्लान तैयार किया है. विभाग रिजर्व फॉरेस्ट में भालू और अन्य जंगली जानवरों के लिए रेस्क्यू सेंटर बनाने का प्रस्ताव शासन को भेज चुका है. बीते कुछ सालों में पिथौरागढ़ में जंगली जानवरों की रिहायसी इलाकों में दस्तक होने लगी है, जिस कारण रेस्क्यू सेंटर की जरूरत महसूस की जा रही है.
रेस्क्यू सेंटर में घायल पड़े वन्य जीवों का उपचार किया जाएगा. पिथौरागढ़ में रेस्क्यू सेंटर नहीं होने से जंगली जानवर आबादी वाले इलाकों में प्रवेश कर रहे हैं, जिससे इंसानी जिंदगी को भी खतरा बना हुआ है. रेस्क्यू सेंटर बनने से जंगली जानवरों को आबादी वाले इलाकों से दूर रखा जा सकेगा. साथ ही घायल जंगली जानवरों के इलाज की भी व्यवस्था हो पाएगी. वहीं, बन्दरबाड़ा बनने से लोगों को बन्दरों के आतंक से भी निजात मिलेगी.